बैंक मैनेजर सहित तीन पर मुकदमा दर्ज

लखनऊ (सुल्तान संवाददाता) लखनऊ राजधानी की शारदा नगर के रश्मि खण्ड-1 निवासी अंजनी कुमार शुक्ला ने बताया कि उन्होंने सितंबर 2022 में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल आशियाना में होम लोन के लिए आवेदन किया था। जब उन्होंने बैंक मैनेजर अजय चौधरी उन्होंने कहा कि यह मकान महंगा है। अगर आप चाहो तो हम आपको आवास विकास की वृंदावन योजना में कम दामों में बैक डेट में मकान आवंटित करा देंगे। बैंक मैनेजर ने उन्हें बताया कि आवास विकास में उनके कई परिचित काम करते हैं। अंजनी कुमार शुक्ला के हामी भरने पर बैंक मैनेजर ने रुचि खण्ड निवासी शानू से मिलवाया, शानू ने अंजनी को वृंदावन योजना में कुछ मकान और प्लॉट दिखाए। इसके बाद शानू उन्हें वृंदावन योजना सेक्टर-5 राजेन्द्र प्रसाद से मिलाया राजेन्द्र ने अपना परिचय आवास एवं विकास परिषद के अधीक्षक के रूप में दिया।  इन जालसाजों ने अंजनी कुमार शुक्ला का भरोसा जीत कर सितम्बर 2022 में इन जालसाजों ने अंजनी कुमार शुक्ला से चालीस लाख इकसठ हज़ार रुपये लेकर आवंटन पत्र भी दे दिया लेकिन रजिस्ट्री के लिए टालमटोल करते रहे। अंजनी कुमार शुक्ला को शक होने पर अंजनी कुमार शुक्ला ने आवंटन पत्र की जाँच कराई तो आवंटन पत्र फर्जी निकला। इसके बाद अंजनी कुमार शुक्ला ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पी०जी०आई० से मिलकर घटना की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक थाना पी०जी०आई० ने अंजनी कुमार शुक्ला की तहरीर पर बैंक मैनेजर अजय चौधरी, शानू व राजेन्द्र प्रसाद के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।