युवती पर दोस्तों के साथ सम्बन्ध बनाने का बनाता था दबाव। मुक़दमा दर्ज

कानपुर के थाना बर्रा क्षेत्र की निवासी एक युवती की कानपुर के साकेत नगर निवासी हर्ष शर्मा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती होगी, और दोनों मिलने और साथ घूमने और खाने पीने लगे। हर्ष ने युवती के साथ अपने कुछ फोटो और वीडियो भी बाये। कुछ समय बाद युवती को पता चला कि हर्ष के और लड़कियों के साथ भी सम्बन्ध हैं। उनमें से एक लड़की ने युवती को फोन करके हर्ष की ज़िन्दगी से हटाने के लिए कहा। युवती हर्ष की ज़िन्दगी से हटना चाहती थी लेकिन हर्ष ने युवती को गालियाँ देते हुए मारा-पीटा और धमकी दी कि मैं जब भी बुलाऊँगा तुमको आना पड़ेगा नहीं तो तुम्हारी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूँगा। यह भी आरोप है कि हर्ष युवती पर अपने दोस्तों के साथ सम्बन्ध बनाने के लिये दबाव बनाता था। पीड़ित युवती ने थाना बर्रा में आरोपी हर्ष के खिलाफ 26 मार्च को मुक़दमा संख्या 82/2025 अन्तर्गत धारा 115(2), 352, 351(3) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।