दहेजलोभियों ने की विवाहिता की हत्या

लखनऊ (सुल्तान संवाददाता) राजधानी लखनऊ के अलीगंज में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत होने की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे विवाहिता के परिवार वालों ने विवाहिता के पति सहित अन्य ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए विवाहिता के पिता ने कहा कि उनकी बेटी को उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज की माँग पूरी न होने पर जान से मार दिया है। जानकारी के मुताबिक सीतापुर जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र के ग्राम कठेला निवासी रामस्वरूप ने अपनी बेटी प्रीती देवी का विवाह बीते 18 अप्रैल 2024 को लखनऊ के अलीगंज स्थित शिवलोक कॉलोनी निवासी अक्षय कुमार के साथ किया था। मृतका के पिता का आरोप है कि विवाह के बाद मृतका का पति और ससुरालीजन उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। अक्षय अक्सर उनकी बेटी को दहेज के लिए मारता-पीटता था, कई बार अक्षय ने उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी थी। जबकि मृतका के पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए अपने खेत की ज़मीन बेच कर दहेज व नगदी दी थी। उन्होंने यह भी बताया कि शादी के बाद उन्होंने मृतका की ससुराल वालों की माँग पर ए०सी० व सोने की चेन भी दी थी, उसके बाद मृतका का पति और ससुराल वालों द्वारा बाइक की माँग को लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित करने पर कुछ समय पहले ही उन्होंने ढाई लाख रुपये की बाइक किश्तों पर खरीद कर दी थी जिसकी 4800 रुपये महीना की वह किश्त भर रहे हैं लेकिन मृतका के पति और ससुराल वाले दहेज की और माँग करके मृतका को प्रताड़ित करते थे। उनकी माँग न पूरी होने पर मृतका के पति और ससुराल वालों ने उसे जान से मार दिया। पुलिस मृतका के पिता रामस्वरूप की तहरीर पर मृतका पति अक्षय कुमार, सास रामपति, ससुर मुल्लूराम, जेठ हिमांशु, जेठानी पिंकी देवी, नन्द सुमन देवी व ननदोई आशीष के खिलाफ अपराध सं०:-105/2025 अन्तर्गत धारा-80(2), 85, 115(2), 351(2) बी०एन०एस० व 3/4 दहेज उत्पीड़न अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका की मौत का कारण हैंगिंग आया है।