पत्नी का मोबाइल और सोने की चेन लेकर फरार पति। मुक़दमा दर्ज

कानपुर के थाना रेल बाज़ार क्षेत्र के सुजातगंज निवासिनी एक यवती की मुलाक़ात बीती 23 जनवरी 2023 को कानपुर के ही निवासी नायाब अली से हुई थी। उसके बाद दोनों की फोन पर बात बातों का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों की मुलाक़ातें होने लगीं। दोनों ने शादी करने का फैसला किया। नायाब अली ने यवती को अपने पिता से मिलाया। नायाब अली के पिता ने यवती से कहा कि तुम पाँच लाख रुपये लाकर दो तो मैं तुम दोनों की शादी करा दूँगा। बीती 3 अगस्त 2024 को यवती के पिता सूरत गये थे तभी यवती ने मौका पाकर बहन की शादी के लिये घर में रखे पाँच लाख रुपये नायाब अली और उसके पिता को लाकर दे दिये। रुपये मिलने के बाद नायाब अली के पिता ने 7 अगस्त 2024 को दोनों का निकाह करा दिया और 8 अगस्त 2024 को दोनों के निकाह का पंजीकरण उपनिबन्धक तृतीय कानपुर के कार्यालय में करा दिया। विवाह के दिन से ही नायाब अली अपनी पत्नी के साथ सँगवा में एक किराये के मकान में रहने लगा। बीती 23 फरवरी 2025 को नायाब अली घर पहुँचा और पत्नी को गालियाँ देने लगा। पत्नी के विरोध करने पर आरोपी पति ने पत्नी को गला दबा कर मारने का प्रयास किया लेकिन पत्नी के चिल्लाने पर आरोपी पति पत्नी को जान से मार कर फेंकने के धमकी देते हुए भाग गया। आरोप है कि नायाब अली पत्नी का मोबाइल फोन और सोने की चेन लेकर फरार है। पीड़िता अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने थाना चकेरी गयी, लेकिन चकेरी पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जाने पर पीड़ित पत्नी ने पुलिस आयुक्त के यहाँ न्याय की गुहार लगायी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर थाना चकेरी पुलिस ने आरोपी पति नायाब अली के खिलाफ 26 मार्च 2025 को मुक़दमा अपराध संख्या:-202/2025 अन्तर्गत धारा 115(2), 352, 351(2) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत मुक़दमा दर्ज कर आरोपी पति की तलाश कर रही है।