रायबरेली (सुल्तान संवाददाता) उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के थाना हरचन्दपुर क्षेत्र के अज़मत उल्लागंज गाँव में धर्म परिवर्तन कराये जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम अज़मतउल्लागंज, थाना हरचन्दपुर, रायबरेली निवासी नन्हू सिंह पुत्र यदुनाथ सिंह का आरोप है कि लगभग एक वर्ष पूर्व ईसाई मिशनरी से लाल जेदंगा पुत्र लाल मैकिमा निवासी एच०के० 148 के सेक्शन, निकट एम/एस हण्टरवैंगआइजोन मुनिसिपल काउंसिल, मिज़ोरम, वनलाल्हुमा पुत्र थाउमलियाना निवासी निवाथिन टोला गोसाईगंज सराय करोरा लखनऊ ने आकर मुझे रुपये, पैसे और इलाज का लालच देकर ईसाई धर्म में मिला लिया था। नन्हू सिंह का यह भी आरोप है कि आरोपियों की लालच भरी बातों में आकर मैंने आसपास के लोगों को भी जोड़ा धीरे धीरे आरोपियों का दबाव इतना बढ़ गया कि जिससे क्षुब्ध होकर नन्हू सिंह ने अपने सनातन धर्म में वापस लेने का फैसला किया। आरोपी गाँव के अन्य लोगों को लालच देकर हिन्दू से ईसाई बनाने का प्रयास कर रहे थे तभी आस पास के लोगों ने आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। नन्हू सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 4/2025 अन्तर्गत धारा 3 व 5(1) विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
धर्म परिवर्तन मामले में दो गिरफ्तार
• Sultan times